Rani Chatterjee Aunty No.1 video Going Viral On Internet: अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाने वाली भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी हाल ही में फिर एक बार ट्रोलर्स को अपने निशाने पर लाती नजर आई हैं. आपने क्या कभी कोई ऐसी एक्ट्रेस का नाम सुना होगा जो खुद को आंटी बुलवाना पसंद करती हो. अगर नहीं सुना है तो सुन लीजिए यह हसीना कोई और नहीं बल्कि आपकी चहीती रानी चटर्जी हैं.



आंटी के नाम से रानी चटर्जी चिढ़ती नहीं बल्कि खुद को आंटी नंबर वन बताती हैं. ट्रोलर्स को कैसे उन्हीं की भाषा में ट्रोल किया जाता है यह बात रानी चटर्जी (Rani chatterjee) बखूबी जानती हैं.


रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने वीडियो में मजेदार डांस करते हुए खूब ठुमके लगाए हैं. साथ ही इस वीडियो पर रानी चटर्जी ने लिखा है कि- जब कोई फेक आईडी से आपको आंटी का कमेंट करे तो जान लीजिए आंटी ही नंबर वन होती है...हमेशा. इस वीडियो को शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा- आंटी शब्द गाली के हिसाब से मत लीजिए, फेक आईडी बनाकर आंटी कहते हो, कोई बात नहीं... हां मैं हूं आंटी...आंटियों का ही जमाना है.






शायद ही पहले कोई अभिनेत्री होगी जिस ने सरेआम खुद को आंटी बताया हो. लेकिन मानना पड़ेगा रानी चटर्जी में यह जज्बा देख ट्रोलर्स भी अब शांत बैठ गए हैं. रानी चटर्जी के इस बेबाक वीडियो पर फैंस उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं. कोई यूजर कमेंट करते हुए लिख रहा है कि- रानी जलने वाले जलते रहेंगे, एक दिन खाक में मिलजाएंगे... तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि - सो स्वीट ऑफ यू रानी जी आप सच में आंटी नंबर वन हैं.. रानी ने इस वीडियो के जरिए आंटी शब्द को फिर से खूबसूरत बना डाला है.


ये भी पढ़ें:-Top Comedy Series: अगर ये कॉमेडी वेब सीरीज नहीं देखी हैं तो न कीजिए देर, हंसते-हंसते हो जाएगें लोट पोट