Namrata Malla Struggle: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी समेत कई एक्ट्रेसेसे ऐसी हैं, जिनका नाम ही काफी होता है फिल्म को हिट करवाने के लिए. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए इन एक्ट्रेसेस ने काफी मुश्किलों का सामना किया है. इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री में एक और एक्ट्रेस है जो खूब धमाल मचा रही हैं. लेकिन उनके लिए भी ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात की.

जी हां, इस आर्टिकल में हम जिस एक्ट्रेस की बात करते रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि नम्रता मल्ला है. नम्रता अपने आइटम सॉन्ग और ग्लैमर को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं.नम्रता सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपने सिजलिंग अंदाज से फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने में नम्रता को 15 साल लग गए हैं, इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था. 

खेसारी के संग मिला ऑफर तो झट से किया हां

एक इंटरव्यू में नम्रता ने बताया कि सारेगामा भोजपुरी से उन्हें फोन आया और उन्हें खेसारी लाल यादव के संग काम करने का ऑफर दिया गया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए तुरंत ही हां कर दिया. नम्रता ने कहा कि उन्होंने खेसारी लाल यादव के संग सबसे पहले दो घूंट गाना में काम किया जो सुपरहिट रहा.

पवन सिंग संग हिट रही जोड़ी

उसके बाद नम्रता को पवन सिंह के संग काम करने का ऑफर मिला. पवन सिंह के संग नम्रता ने जिस भी सॉन्ग में काम किया सारे सुपरहिट रहे. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को भी काफी सराहा गया.इसके बाद से ही नम्रता के करियर को एक नई उड़ान मिली.

बॉलीवुड और साउथ गाने में आ चुकी हैं नजर

लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं, यहीं से उनकी लाइफ में सारे बदलाव हुए.बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि नम्रता सिर्फ भोजपुरी गानों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के भी कई गानों में नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:-माधुरी दीक्षित के इस गाने पर लगा था अश्लीलता फैलाने का आरोप, विवादों में खूब रहा 'धक-धक' गर्ल का नाम