Monalisa And Aditya Narayan Bhojpuri Song : भोजपुरी सितारे इन दिनों हर तरफ खबरों में छाए हुए हैं. आज हम आपके लिए भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की एक ऐसी वीडियो लेकर आए हैं जिसको देख आप को तगड़ा झटका लग सकता है. मोनालिसा कि यह वीडियो उदित नारायण के लाडले बेटे आदित्य नारायण के साथ वायरल हो रही है. इस वायरल हो रही वीडियो में आप नजर डालेंगे तो आपको आदित्य नारायण मोनालिसा के बीच हॉट लिपलॉक सीन देखने को मिलेगा. 7 साल पहले टी-सीरीज हमार भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर मोनालिसा (Monalisa) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan) का ये गाना रिलीज हुआ था. मोनालिसा का यह गाना 5 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.
मोनालिसा और आदित्य नारायण का रोमांटिक वीडियोमोनालिसा इस गाने में आदित्य नारायण के साथ रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. मोनालिसा आदित्य नारायण का वीडियो जो कोई देख रहा है वह हैरानी भरी नजरों से इस गाने को देखते हुए शॉक्ड रह गया है. इस गाने का टाइटल मूड बिगाड़ेलू रखा गया है. इस गाने की छोटी-छोटी क्लिप्स इन दिनों सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल होती नजर आ रही है. इस गाने की एक ऐसी ही क्लिप हमारी नजरों में आई तो हमने सोचा क्यों ना आपको भी इनकी केमिस्ट्री की एक झलक दिखा दी जाए.
आदित्य नारायण और मोनालिसा का यह गाना आप आदित्य नारायण की आवाज में सुन सकते हैं. इस गाने को डायरेक्ट आनंद गहतराज ने किया था. इस गाने के लिरिक्स मन्ना दुबे ने लिखे थे. इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो को 42000 से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. बेहद कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड के लिए एक से एक गाना गाने वाले आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए भी धुआंधार गाने गा चुके हैं. ऐसे में उनके बेटे आदित्य नारायण ने भी करियर के शुरुआती दौर में कई भोजपुरी गाने गाए थे. जो सुपर डुपर हिट रहे थे.
ये भी पढ़ें : 'गुम है किसी के प्यार में' के एक्टर हर्षद अरोड़ा ने किया खुलासा, क्यों तोड़ा गर्लफ्रेंड अपर्णा से रिश्ता?