Guess The Celeb Name: सोशल मीडिया पर रोजाना किसी न किसी फिल्मी कलाकार की तस्वीर वायरल होती नजर आती है. फिल्मी सितारों की जिंदगी से अप- टू- डेट रहने के लिए फैंस हमेशा बेकरार नजर आते हैं. ये फैंस ही तो हैं जो इन सितारों की छोटी से छोटी खबरें जानने के लिए हमेशा उत्सुक नजर आते हैं.

फिल्मी सितारों के बारे में जानने के लिए कई राज छुपे हैं, लेकिन इनमें से एक राज यह भी है कि बचपन में ये नामी सितारे आखिर दिखते कैसे होंगे... वैसे कुछ स्टार्स अपने बचपन की तस्वीर खुद ही अपने दर्शकों को दिखा देते हैं, लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो अपनी बचपन की तस्वीर आज तक दर्शकों से छुपाए रखे हैं.

ऐसे में आज हम आपके लिए भोजपुरी सिनेमा की सबसे हसीन अदाकारा की एक बचपन की तस्वीर लेकर आए हैं. जिसमें वह किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं. फोटो में दिख रही यह बच्ची आज 30 करोड़ की संपत्ति की मालिक है. आप इनकी नेटवर्थ से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस हसीना का नाम भोजपुरी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में गिना जाता होगा.

बचपन की तस्वीर में इस हसीना को पहचान पाना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. इनकी क्यूटनेस सबको अपना दीवाना बना रही है. कुछ लोग तो इनकी स्माइल को देख इनका नाम जान गए हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इनकी तस्वीर देख इन्हें नहीं पहचान पाए हैं. ऐसे में आपको और ना उलझाते हुए बता देते हैं फोटो में दिख रही ये प्यारी सी हसीना कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) हैं. 

सोशल मीडिया पर बीते हफ्ते से आम्रपाली दुबे की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. आम्रपाली दुबे अक्सर अपने चाहने वालों के साथ अपनी बचपन की तस्वीर शेयर करती नजर आती हैं. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपको आम्रपाली की बचपन की तस्वीर दिखाते हुए क्यों न एक गेम खेला जाए. आम्रपाली दुबे बचपन की तस्वीर में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. जानकारी के लिए बता दें आम्रपाली दुबे की यह तस्वीर उनके जन्मदिन की है. एक्ट्रेस ने तस्वीर में वाइट कलर की क्यूट फ्रॉक पहनी हुई है. वायरल हो रही इस फोटो पर दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है. देखते ही देखते यह फोटो इंटरनेट पर सनसनी मचाती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें- An Action Hero Box Office: आयुष्मान की ‘एन एक्शन हीरो’ का बॉक्स ऑफिस पर निकला दम, रविवार को महज इतना किया कलेक्शन