Bhojpuri Actor Pawan Singh On Controversy: बीते दिन 5 जनवरी को पवन सिंह ने अपना 37वां जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया है. पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा में कॉन्ट्रोवर्सी किंग के नाम से पुकारा जाता है. फिल्मों और गानों से ज्यादा पवन सिंह अपने विवादों के चलते इंडस्ट्री में छाए रहते हैं. एक्टर कभी अपने ब्रेकअप को लेकर तो कभी अपनी तलाकशुदा जिंदगी के बीच चल रहे विवाद को लेकर टॉप हेडलाइंस का हिस्सा बने रहते हैं. इन दिनों पवन सिंह पर भोजपुरी एक्ट्रेसेस भी हल्ला बोलती नजर आ रही हैं. आज हम आपको इस रिपोर्ट दिखाने जा रहे हैं पवन सिंह ने इन विवादों को लेकर क्या बोला है.
पवन सिंह से सवाल किया गया कि आपके गाने रिलीज होने के साथ ही सुपर डुपर हिट हो जाते हैं. फिर भी आपका कंट्रोवर्सी में नाम जुड़ा क्यों रहता है. इस सवाल का जवाब देते हुए पवन सिंह ने कहा "यह सवाल भी मैं भी अपने दोस्तों से पूछता हूं कि भाई काम करने के बाद मैं घर आ जाता हूं. काम शुरू होने से पहले मैं जिम में जाता हूं. जिम से सेट पर जाता हूं. पता नहीं मैं चाहता हूं या बदनामी थोड़ा दूर हटो... बदनामी तुम थोड़ा दूर ही रहो नहीं चाहिए लेकिन यह मेरा भाग्य है वह मेरे कंधे पर लदे रहता है.
हाल ही में यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने पवन सिंह के ऊपर कॉम्प्रोमाइज जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन हाल ही में शेयर की गई वीडियो में यामिनी सिंह अपने बयानों से पलट गईं और पवन सिंह को लेकर कहीं जा रही सारी बातों को गलत ठहराया. पवन सिंह इन दिनों डिंपल के साथ फिल्मी पर्दे पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में उनका नया गाना रिलीज हुआ था. जिसका टाइटल 'पांचे के नाचे अइहा' रखा गया है. फैंस ने इस गाने को सुपर डुपर हिट बना डाला है.
यह भी पढ़ें- तलाक की खबरों के बीच विजय ने तृषा संग शुरू की शूटिंग, 14 साल पहले अफेयर की थी खबरें