Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav bhojpuri song: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव अपने धुआंधार अंदाज और धमाकेदार गानों से दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आते हैं. बीते काफी दिनों से खेसारी लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा में नए-नए चेहरों के साथ काम करते हुए देखा जा रहा है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों काजल राघवानी के साथ गाने नहीं बना रहे हैं. ऐसे में हाल ही में खेसारी लाल यादव का दिव्या (Divya Ralhan) नाम की एक्ट्रेस के साथ एक नया गाना रिलीज हुआ है.
इस गाने को दर्शकों ने इतना प्यार किया कि यह गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ खड़ा हुआ है. खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज की आवाज में गाया गया यह गाना भोजपुरी सिनेमा का नाम खूब रोशन कर रहा है.
खेसारी संग छाया दिव्या रल्हन का गानाखेसारी लाल यादव इस गाने में दुल्हन बनी दिव्या रल्हन पर बंदूक ताने खड़े नजर आ रहे हैं. खेसारी लाल यादव का यह एक तरफा प्यार वाला भूत उनके सिर पर चढ़ा नजर आ रहा है. माथे पर गुंडों की तरह स्काफ बांधे एक्टर बुलेट पर अपनी दुल्हनिया को लेने पहुंच चुके हैं. खेसारी लाल यादव के इस गाने का टाइटल 'आरा में' रखा गया है. खेसारी लाल यादव का यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर छा गया है. इस गाने को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिला है. यह गाना 7,890,900 से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.
ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 2 पर बनाई जगह खेसारी लाल यादव के गाने में नजर आ रही दिव्या रल्हन ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. 27 साल की उम्र में दिव्या को खेसारी लाल यादव के साथ काम करने का मौका मिला. खेसारी लाल यादव की हीरोइन दिव्या रल्हन दिल्ली की रहने वाली हैं.उन्होंने फाइनेंस में अपनी एमबीए कंप्लीट की है, तब जाकर एक्ट्रेस ने मॉडलिंग की शुरुआत की और भोजपुरी सिनेमा की ओर कदम बढ़ाया. बात करें खेसारी लाल यादव के गाने की तो इस गाने को गोलू यादव ने लिखा है, तो वहीं इसे म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है.