Arvind Akela Kallu Bhojpuri Song 'Ganga-Jamuniya' : इन दिनों इंटरनेट पर भोजपुरी सिनेमा का खूब बोलबाला मचा हुआ है. जिस तरह पहले बॉलीवुड सितारों को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता था अब वही प्यार भोजपुरी सिनेमा के सितारों को भी मिलने लगा है. लाखों की तादाद में लोग भोजपुरी सितारों पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. यंगस्टर्स की जान बनकर भोजपुरी एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने अपने चाहने वालों को खूब एंटरटेन किया है. अरविंद अकेला कल्लू अपने दर्शकों के लिए हर तरह के गाने लेकर हर दूसरे हफ्ते हाजिर हो जाते हैं. हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना दर्शकों के बीच छाता नजर आ रहा है.
इस नए गाने का टाइटल गंगा जमुनिया रखा गया है. यह पॉपुलर गाना अरविंद अकेला की अपकमिंग फिल्म प्रयागराज का है. इस फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा यामिनी सिंह के साथ नजर आने वाले हैं. वीडियो में यामिनी सिंह और अरविंद अकेला कल्लू की केमिस्ट्री दमदार दिखाई दे रही है. इस गाने पर दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है.