Antra Singh Priyanka Bhojpuri Song: हम रोजाना आपके लिए धमाकेदार गानों की लिस्ट लेकर आते हैं और इस लिस्ट में सबसे ज्यादातर गाने भोजपुरी जगत के होते हैं. इंटरनेट पर आए दिन भोजपुरी गाने गर्दा उड़ाते नजर आते हैं. इन्हीं गानों में से एक गाना जो आज धमाल मचा रहा है वह गाना है अंतरा सिंह प्रियंका का. अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) के कई गाने वायरल होते नजर आते हैं लेकिन इस गाने की बात ही कुछ और है. अंतरा सिंह प्रियंका का यह गाना 7 महीने पहले उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल अंतरा सिंह प्रियंका ऑफिशल पर रिलीज किया गया था. इस गाने पर अंतरा सिंह प्रियंका ने खूब कमर लचकाई है. यह गाना सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.

अंतरा सिंह प्रियंका भोजपुरी जगत की मशहूर सिंगर में से एक है. साथ ही एक्ट्रेस की दमदार अदाकारी भी किसी से छिपी नहीं है. अंतरा सिंह प्रियंका के इस गाने का टाइटल मोछिया पर तिल रखा गया है. इस गाने को अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी सुरीली आवाज से अमर कर दिया है. तो वहीं इस गाने के लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं. प्रियांशु सिंह ने इस गाने का म्यूजिक दिया है. तो वहीं इस गाने के डायरेक्टर रवि पंडित हैं.

अंतरा सिंह प्रियंका इस गाने में ग्रीन सूट पहने बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. एक्टर्स का दमदार अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है. अंतरा सिंह प्रियंका ने बेहद कम वक्त में भोजपुरी जगत में खूब नाम कमाया है. अंतरा सिंह प्रियंका के साथ सुर से सुर मिलाने के लिए भोजपुरी जगत के मशहूर सिंगर लाइन में लगे रहते हैं. अंतरा सिंह प्रियंका की झलक जिस गाने में पड़ जाए वह गाना अपने आप में ही हिट हो जाता है.

5 साल से Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से गायब Disha Vakani ने वापसी के लिए रखी थीं ये 3 शर्तें!

Happy B'day Kiara Advani: सलमान खान की सलाह पर कियारा आडवाणी ने बदला था अपना नाम, अब इंडस्ट्री में मचा रही हैं धमाल