Ankush Raja and Raksha Gupta Roamantic Dance video: अंकुश राजा भोजपुरी जगत का वो नामी चेहरा हैं जिन्होंने बेहद कम वक्त में दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. अंकुश राजा (Ankush Raja) का नाम बीते कुछ सालों से भोजपुरी सिनेमा में यूं उभर कर आया कि दर्शक इनकी धुन के दीवाने होते चले गए. अंकुश राजा का लेटेस्ट गाना भी दर्शकों के बीच रिलीज कर दिया गया है. और इस रिलीज किए गए गाने में भोजपुरी अदाकारा रक्षा गुप्ता अपनी नशीली आंखों से फैंस के दिलों को चूर-चूर कर रही हैं. यकीन नहीं होता तो आप इस वीडियो को वायरल भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. इस गाने में अंकुश राज और रक्षा गुप्ता की दमदार केमिस्ट्री तो नजर आई ही हैं, साथ ही अंकुश राजा के साथ जिस हसीना ने सुरों का जादू चलाया है वह भी किसी से कम नहीं है. हम बात कर रहे हैं शिल्पी राज की.
शिल्पी राज भोजपुरी सिनेमा में छोटा पैकेट बड़ा धमाका बनकर आई हैं. शिल्पी राज के गाने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाते नजर आते हैं. बड़ी से बड़ी अदाकारा शिल्पी राज के साथ काम करने के लिए तरसती है, लेकिन लगता है कि शिल्पी राज और रक्षा गुप्ता की गहरी दोस्ती हो चुकी है. तभी तो देखिए ना शिल्पी राज की हर दूसरी एल्बम में हमें अंकुश राजा और रक्षा गुप्ता की झलक देखने को मिल ही जाती है. अंकुश राजा और शिल्पी राज के इस वायरल हो रहे गाने का टाइटल 'ए हमार सोना' रखा गया है.
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone ने बॉलीवुड में पूरे किए 15 साल, सेलिब्रेशन में पति रणवीर सिंह ने मांगा Kiss