Akshara Singh Cutest Video On Internet: भोजपुरी जगत की नामचीन अदाकारा में से एक अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी बुलंद आवाज के लिए पहचानी जाती हैं. अक्षरा सिंह ने जब से बिग बॉस में एंट्री की है तब से उनकी पॉपुलैरिटी में दोगुना इजाफा तो देखने को मिला ही है. साथ ही उनकी धमक अब टीवी इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रही है. अक्षरा सिंह की वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचाती नजर आती हैं. अक्षरा सिंह के इस इंडस्ट्री में जितने चाहने वाले हैं उतने ही उनके हेटर्स भी हैं. लेकिन अक्षरा ने अपने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देने का एक क्यूट रास्ता निकाल लिया है. जी हां अक्षरा सिंह ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें अक्षरा सिंह छुपके से कुछ बोलती हुई नजर आ रही हैं. और वीडियो के जरिए वह अपने हेटर्स को प्यार के रंग में रंगता दिख रही हैं.

अक्षरा सिंह इस वीडियो में बोलती नजर आई हैं कि -पता नहीं मुझे ऐसा क्यों लगता है कि कोई मुझे छुपके से प्यार करता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा- मैं अपने हेटर्स को पाकर काफी ब्लेस्ड फील करती हूं. यह वीडियो मेरे हेटर्स के लिए, आप नहीं होते तो मैं नहीं होती.. लव यू.. गॉड ब्लेस यू... एंड आई रियली मीन इट...

अक्षरा सिंह की इस वीडियो को देख लगता है कि उनके हेटर्स भी उनके फैन होते जा रहे हैं. तो वहीं उनके चाहने वाले इस वीडियो पर हंसने वाले इमोजी और दिल वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में अक्षरा सिंह काले लिबास में बला की खूबसूरत लग रही हैं. तो वहीं हाथों में मेहंदी रचाए उनकी खूबसूरती सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है.

KBC 14: दिल्ली के आयुष गर्ग ने 75 लाख जीतकर रच दिया इतिहास, बताया- विनिंग अमाउंट का क्या करेंगे IITian

घरेलू हिंसा केस में बुरी फंसी निशा रावल, गवाह बनीं Kashmera Shah ने कर दिए कई चौंकाने वाले खुलासे