Rani Chatterjee Transformation: भले ही भोजपुरी सिनेमा का कद बॉलीवुड जितना न हुआ हो लेकिन इस सिनेमा के कलाकार किसी से पीछे नहीं हैं. खासतौर से भोजपुरी अभिनेत्रियां. यकीन न हो तो जरा रानी चैटर्जी (Rani Chatterjee) को देख लीजिए जिस तरह बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जिम में अक्सर स्पॉट होती हैं ठीक उसी तरह इन दिनों रानी चैटर्जी (Rani Chatterjee) भी जमकर जिम में पसीना बहा रही हैं. और इसका असर उन पर नज़र भी आने लगा है. हाल ही में जो तस्वीर रानी चैटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम (Rani Chatterjee Instagram) पर शेयर की उसमें रानी के ट्रांसफॉर्मेंशन की झलक साफ नजर आ रही है. 


जिम में वर्क आउट करती दिखीं रानी चैटर्जी
रानी चैटर्जी को भोजपुरी सिनेमा में दो दशक जल्द ही पूरे हो जाएंगे लेकिन इन दो दशकों में भी उनका जलवा कुछ कम नहीं हुआ है. उनकी जबरदस्त फैन फोलोइंग है जो उन पर जान छिड़कती हैं. रानी अभी भी फिल्मों में खूब नजर आती हैं और उन्होंने लगभग हर भोजपुरी सुपरस्टार के साथ काम किया है. लेकिन अब रानी चैटर्जी अपने लुक्स पर खूब ध्यान दे रही हैं. हाल ही में उन्होंने वर्क आउट करते हुए एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो पहले से काफी फिट नजर आ रही हैं लेकिन इसके लिए वो कितनी मेहनत कर रही हैं वो भी साफ नजर आ रहा है. 






रानी इस तस्वीर में पतली नजर आ रही हैं. और ऐसा फिगर पाने के लिए वो दिन रात जुटी हुई हैं. वहीं फैंस भी रानी का ये अवतार देखकर काफी खुश हैं. 


विजय आनंद की फिल्म में आएंगीं नजर
पिछले कुछ समय से इस तरह की खबरें भी आ रही थीं कि रानी चैटर्जी को काम नहीं मिल रहा है लेकिन रानी ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है. एक्ट्रेस अब विजय आनंद की फिल्म ‘तेरी आंखों में वो जादू है’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में रानी के साथ साथ पाखी हेगड़े भी दिखेंगीं. 


ये भी पढ़ेंः The King’s Man: हॉलीवुड मूवी द किंग्स मैन का नया टीज़र ट्रेलर रिलीज, दिखी जबरदस्त एक्शन की झलक, जानें फिल्म की रिलीज डेट