Monalisa BTS Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने बोल्ड लुक से खूब सुर्खियां भी बटोर रहती हैं. मोनालिसा अक्सर फैंस के साथ अपने फोटो और डांस वीडियो शेयर करती हुई देखी जाती हैं. बता दें कि इस वक्त स्टार प्लस के शो 'अनकही दास्तान' में चुड़ैल का किरदार निभा रही मोनालिसा रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ब्यूटीफुल हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.


मोनालिसा ने शेयर किया BTS वीडियो


मोनालिसा (Monalisa) ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जो कि उनके एक फोटोशूट का BTS वीडियो हैं. वीडियो में उनकी लुक की बात करें तो वो एक रेड कलर की खूबसूरत ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. मोनालिसा ने ड्रेस के साथ हाथ में एक बैग भी कैरी किया हुआ है. वीडियो की खास बात ये है कि इसके बैकग्राउंड में करीना कपूर की फिल्म का गाना 'मर जांवा' चल रहा है. जो कि वीडियो की खूबसूरती और भी बढ़ा रहा है. वहीं मोनालिसा भी इस वीडियो में एकदम दीवा लग रही हैं. एक फैन ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'Gorgeous', तो वहीं दूसरे ने लिखा है कि, 'You are so beautiful'.



इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं मोनालिसा


बताते चलें कि मोनालिसा ने टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था और शो में ही अपने बॉयफ्रेंड से शादी भी की थी. बता दें कि वो भोजपुरी सिनेमा की कई फिल्मे 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' में काम कर चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इन दिनों नो टीवी शो 'अनकही दस्तान' में नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें-


घर की छत पर ये किसके साथ कमर मटकाती दिखीं मलाइका अरोड़ा, नाम जानकर अर्जुन कपूर भी हो जाएगे हैरान


Bigg Boss 15: Afsana Khan ने किया था Shamita Shetty की उम्र पर भद्दा कमेंट, भड़कीं Rakhi Sawant ने कहा- Aly Goni ने मेरे साथ भी...