मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपने नए-नए मदरहूड फेज को एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली भारती सिंह अक्सर अपने यूट्यूब ब्लॉग शेयर करती हैं और अपनी डेली रूटीन्स फैंस के साथ साझा करती हैं. इस बीच कॉमेडियन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कोई भी हैरान रह जाएगा.


जैसा कि सभी जानते हैं, भारती सिंह को मां बने अभी जुम्मा-जुम्मा कुछ दिन ही गुजरे हैं, जिसके बाद वह अपने काम पर वापसी कर चुकी हैं. बीते दिनों उन्हें हुनरबाज के सेट पर देख हर कोई हैरान रह गया था. अब एक बार फिर हैरान करने वाला उनका एक वीडियो सामने आया है. इसमें भारती अपने दूसरे बच्चे की इच्छा जाहिर करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, भारती अपने बेडरूम में बैठी वीडियो कैमरे की ओर देखते हुए कह रही हैं कि, 'मुझे बेबी चाहिए. लोग बोलते हैं एक और बेबी कर लो, अभी वक्त है. मगर मुझे कोई गारंटी दे कि लड़की होगी, मैं तैयार हूं. मैंने बहुत सपने देखे थे कि लड़की होगी तो उसे छोटे-छोटे फ्रॉक बड़े फ्लावर वाले हेयरबैंड पहनाउंगी'.





यह कहते हुए भारती सिंह उदास होकर कैमरा बंद कर देती हैं. सोशल मीडिया पर तो भारती द्वारा जाहिर की गई इस ख्वाहिश को सुनकर फैंस अपनी खूब अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'दुआ करो बिल्कुल आपकी जैसी एक बेटी हो जाएगी'. एक ने लिखा, 'वक्त पर भरोसा रखें सब होगा'. वहीं एक अगले फैन का कहना है, इसे ही फ्रॉक और हेयरबैंड लगा दों. वैसे भी एक दो साल के बच्चे एक ही जैसे लगते हैं.


मालूम हो कि, हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया पैरेंट्स बने हैं. 3 अप्रैल को उनके बेटे का जन्म हुआ. भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट के जरिए यह गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. भारती और हर्ष ने एक ही पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'It’s a BOY'. भारती पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने वर्कफ्रंट में एक्टिव रही हैं. डिलीवरी के आखिरी दिन तक भारती ने शूटिंग की है.


यह भी पढ़ें- जॉनी डेप एंबर हर्ड मामले पर डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, किचन के फ्लोर पर मिली जॉनी की कटी हुई उंगली !


तरला दलाल की बायोपिक में नजर आएंगी हुमा कुरैशी, सामने आया फिल्म से उनका First Look