आपने भारती सिंह को अपने कॉमेडियन अंदाज से हर किसी को हंसाते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार वह अपने आंसुओं की वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, डांस दीवाना 3 के सेट पर उनके आंसू बह गए. भारती सिंह जज सोनू सूद और नोरा फतेही के सामने फूट-फूट कर रोती दिखाई दीं. पिछले साल भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने कहा था कि वो बच्चे को लेकर प्लान कर रहे थे, लेकिन एक डांस रियलिटी शो के मंच पर एक परफॉर्मेंस को देखने के बाद काफी भावुक होती दिखाई दी. कोरोना संक्रमण की इस डरावनी तस्वीर को देखने के बाद उन्होंने खुलासा किया कि वो अब बच्चे को लेकर कोई प्लान नहीं करना चाहती. भारती को रोता देख सोनू सूद और नोरा की आंखों में आंसू आ गए.
भारती सिंह ने आगे बताया कि, ‘जब उनकी मां कोरोना से संक्रमित हुई थी तो बहुत डर गई थी. वो अपनी मां से अस्पताल में मिल भी नहीं पा रही थी क्योंकि उनके आस-पास सभी कोरोना से संक्रमित थे. लेकिन उन्होंने अपने आपको स्ट्रॉन्ग किया और वो बिना कुछ सोचे अपनी मां से मिलने अस्पताल चही गई और फिर वो अपनी मां ये कहकर आई आप कभी हार नहीं मानना मां ये सब बिमारी सिर्फ माइंड का खेल है. आप जरुर ठीक होकर बाहर आओंगे.’
इसी कड़ी में भारती ने आगे बताया कि, ‘मैरी मां रोज मुझे कॉल करती थी. मेरी अपनी मां बहुत डर गई थी. वो फोन पर ये बताती थी कि सामने वाले अंकल हैं की कोरोना से मौत हो गई है. लेकिन मैंने कभी अपनी मां की हिम्मत कम नहीं की और आज वो अपने घर में स्वस्थ हैं. लेकिन सर इस कोरोना बिमारी में मुझे अंदर से बिल्कुल तोड़ दिया है. हम सभी बहुत डरे हुए है.’ भारती को सुनकर सभी जज काफी इमोशनल होते दिखाई दिए.