वैलेंटाइन वीक इस महीने की 7 तारीख से ही शुरु हो चुका है. इस हफ्ते चल रही प्यार की हवा को हर कोई महसूस कर सकता है. इसी के चलते सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न ने भी शो इंडियन आइडल 12 के आने वाले एपिसोड को रोमांस के लिए समर्पित करने का फैसला किया. आने वाले एपिसोड में कंटेस्टेंट रोमांटिक गाने गाते नजर आएंगे और इस एपिसोड को और खास बनाने के लिए रोहनप्रीत सिंह, श्वेता, भारती सिंह के साथ सोनिया और हर्ष लिम्बाचिया मेहमान के रूप में नजर आएंगे. वहीं सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 में कुछ ऐसा हुआ कि भारती सिंह रोने लगीं.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं और अपने फैंस के लिए वो सोशल मीडिया पर उनको एंटरटेन करते हुए भी दिखाई देते हैं. भारती सिंह और नेहा कक्कड़ एक रोमांटिक गाने पर काफी इमोशनल होती दिखाई दीं. भारती सिंह कहती हैं कि, 'मैं हर्ष को पति के रूप में पाकर खुद को बहुत खुशनसीब महसूस करती हूं. मैं हर्ष के बिना अपने आप को एक पल भी इमैजिन नहीं कर सकती हूं. मुझे लगता है कि हम पहले कपल है जो दुनिया से एक साथ जाएंगे.'

इसके बाद नेहा कक्कड़ भी ये कहती हुई दिखाई देती हैं कि, ‘मैं रोहनप्रीत के लिए ये कह सकती हूं कि अगर रोहन इस दुनिया मैं नहीं हैं तो मुझे इस दुनिया में नहीं रहना है. मैं ये चाहूंगी कि मैं उस दिन इस दुनिया में न हूं मैं भी आपके साथ मर जाऊं.’ इसके बाद नेहा रोहन को गले लगाती हुई नज़र आती हैं.