Bhabiji Ghar Par Hain Star Cast: टीवी शो भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में सक्सेना जी (Saxena Ji) की भूमिका निभाने वाले सानंद वर्मा (Saanand Verma) अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए बेहद चर्चित हैं. एक इंटरव्यू में सानंद ने अपनी लाइफ की कहानी शेयर की है. उन्होंने बताया कि उनका जन्म पटना, बिहार में हुआ था. जब वह तीन महीने के थे तो उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. यहीं उनकी पढ़ाई लिखाई हुई. बड़े होकर सानंद को लीडिंग एंटरटेनमेंट कंपनी में जॉब मिल गया.

अच्छी खासी सैलरी और सुख सुविधाएं होने के बावजूद सानंद ने वो नौकरी छोड़ दी क्योंकि उन्हें एक्टर बनना था. सानंद ने जॉब छोड़कर रिस्क लिया. शुरुआत में बेहद तकलीफें झेलीं. मुंबई आकर उनके पास रहने का ठिकाना तक नहीं था तब वह एक दवाई कंपनी के बदबूदार बेसमेंट में भी सोए.

धीरे-धीरे काम मिला तो उन्होंने अपने रहने के लिए छत तलाशी. लोन भरने के लिए उन्होंने अपनी कार तक बेच दी और 50 किलोमीटर तक पैदल चलकर ऑडिशन देने जाते थे. धीरे-धीरे उन्हें विज्ञापनों में काम मिला और फिर भाबीजी घर पर हैं में सक्सेनाजी के किरदार के जरिए उनकी किस्मत बदल गई.

सानंद ने कहा कि उन्होंने लाइफ में कोई प्लानिंग नहीं की थी. केवल रिस्क लिया और यहां तक पहुंचे. परिवार ने हमेशा उनका काफी सपोर्ट किया और कभी भी बुरे समय में उन्हें हिम्मत नहीं हारने दी. सानंद कुछ फिल्मों में भी काम कर रहे हैं और अपने आपको कॉमेडियन नहीं मानते. उनका कहना है कि वो एक वर्सटाइल एक्टर हैं जिन्हें तरह तरह के किरदार निभाने में ज्यादा मज़ा आता है.  

Bhabiji Ghar Par Hain: ‘अंगूरी भाभी’ बनने के लिए Shilpa Shinde ने मेकर्स से ज्यादा पैसे नहीं मांगे थे बल्कि रखी थी ये खास शर्त