80 girls auditioned for the role of Angoori Bhabi: भाबीजी घर पर है (Bhabi Ji Ghar par Hain) एंड टीवी का एक लोकप्रिय शो है जिसे अब 6 साल हो चुके हैं लेकिन इतने सालों बाद भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. इस शो का हर किरदार निराला है. विभूति नारायण मिश्रा (Vibhuti Narayan Mishra) हो या फिर अनीता भाबी (Anita Bhabi), तिवारी जी (Tiwari Ji) हो या फिर दारोगा हप्पू सिंह. लेकिन इनमें अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi) का रोल सबसे अलग और सबसे जुदा है. शो में सबसे पहले इस किरदार को निभाने का मौका मिला था शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को और उन्होंने इसमें ऐसी जान डाली कि इसे आइकॉनिक बना दिया. शो के एक साल बाद जब शिल्पा शिंदे इसे छोड़ने का ऐलान किया तो शो के मेकर्स ही नहीं बल्कि फैंस भी परेशान हो गए थे.
शिल्पा ने छोड़ा शो तो खड़ी हो गई थी मुसीबतपॉपुलर शो भाबीजी घर पर हैं को एक साल ही हुआ था कि शिल्पा शिंदे ने इस किरदार को निभाने से इंकार कर दिया और शो छोड़ने का फैसला ले लिया था. जिससे मेकर्स के माथे पर तो बल पड़े ही फैंस को भी ये चिंता सताने लगी कि भला इस किरदार को अब कौन निभा सकता है. उस वक्त अंगूरी भाबी के इस किरदार के लिए 80 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था. लेकिन उनमें से चुनी गईं शुभांगी अत्रे. जी हां....शिल्पा शिंदे के बाद शुभांगी अत्रे को नई अंगूरी भाबी बनाकर उनके कंधों पर ये बड़ी जिम्मेदारी डाली गई थी. और इस जिम्मेदारी को उन्होंने बखूबी निभाया भी.
पहले भी शिल्पा शिंदे को किया था रिप्लेसइस शो के अलावा शुभांगी अत्रे ने शिल्पा शिंदे को सब टीवी के शो चिड़ियाघर में भी रिप्लेस किया था. और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तभी से दोनों के बीच कैट फाइट चलती आ रही है. शिल्पा शिंदे कई बार शुभांगी अत्रे पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साध चुकी हैं.