कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट बना हुआ है. इस टीवी सीरियल के एक किरदार अनोखे लाल सक्सेना के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. यह किरदार सानंद वर्मा ने निभाया है. सीरियल में दिखाया जाता है कि सक्सेना जी को थप्पड़ खाने, करंट खाने और हर वो काम करने का शौक है जिससे आम आदमी दूर भागता है. टीवी सीरियल में सक्सेना जी एक डायलॉग ‘आई लाइक इट’ भी बोलते हैं जो दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि आज घर-घर में पॉपुलर हो चुके सानंद वर्मा का सफ़र बेहद संघर्षों भरा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सानंद वर्मा एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर चुके हैं और जर्नलिस्ट भी रह चुके हैं. हालांकि, एक्टिंग का सपना पूरा करने के लिए सानंद जब मुंबई आए तब उनकी जेब में मात्र 100 रुपए थे. मुंबई आकर सानंद का असल स्ट्रगल शुरू हुआ था.
एक इंटरव्यू में सानंद वर्मा ने बताया था कि जब वे मुंबई आए थे तब उनके पास रहने के लिए छत तक नहीं थी. ऐसे में उन्हें एक फार्मा फैक्ट्री में एक कमरा लेकर रहना पड़ा था. सानंद के अनुसार, इस फक्ट्री में बहुत बदबू आती थी और यहां रुकना बेहद खराब अनुभव था.
यह भी पढ़ें-
दिलीप कुमार के निधन के बाद सायरा बानो के फैंस को हुई उनकी चिंता, शुभचिंतक ने लिखा लेटर