Bhabi Ji Ghar Par Hain Starcast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) ना सिर्फ अपनी शानदार कहानियों बल्कि लाजवाब स्टार कास्ट के लिए भी चर्चित है. इस टीवी सीरियल में मनमोहन तिवारी के किरदार में नज़र आने वाले रोहिताश गौर (Rohitashv Gour) के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं. आपको बता दें कि रोहिताश टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं साथ ही एक्टर कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. टीवी इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का समय बिता चुके रोहिताश कई टीवी सीरियल्स जैसे ‘लापतागंज’ और ‘चिड़ियाघर’ आदि में नज़र आ चुके हैं. हालांकि, एक्टर को सही मायनों में घर-घर में पहचान टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ से मिली थी. रोहिताश की दो बेटियां हैं, एक्टर की बड़ी बेटी का नाम गीति है और वे मॉडलिंग के साथ ही एक्टिंग में भी इंटरेस्ट रखती हैं. हालांकि, रोहिताश नहीं चाहते कि उनकी बेटी टीवी इंडस्ट्री में जगह बनाए.
यह सुनकर आपको भी एक पल के लिए हैरत हुई होगी लेकिन इस बात को कहने के पीछे एक्टर का अपना तर्क है. रोहिताश को लगता है कि टीवी इंडस्ट्री में काम करने का ज्यादा स्कोप नहीं है.