भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस लुक को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती है. शो मे अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली सौम्या आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सौम्या वैसे तो बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, लेकिन इंडस्ट्री में खास पहचान उन्होंने भाबी जी घर पर हैं सीरियल से पाई है. शो में एक्ट्रेस ने लगातार 5 साल तक काम किया था. लेकिन एक वक्त था जब उन्हें उनके गोरे रंग की वजह से काम नहीं मिला था.


दरअसल, इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सौम्या ने अपनी लाइफ से जुड़े इस किस्से को शेयर करते हुए कहा था कि उनको भी गोरेपन की वजह से काम नहीं मिला था. इसके बाद उन्होंने पूरे किस्से को बयां करते हुए बताया कि वह किसी इंटरनेशनल प्रोजक्ट में एक भारतीय नागरिक का किरदार निभाने के लिए ऑडिशन देने गई थी.






उन्होंने आगे बताया कि जब ऑडिशन लेते समय देखा गया कि सौम्या बहुत गोरी हैं और वे इंडियन हैं तो उन्हे मना कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हम इंडियन लड़कियों को इतनी गोरी नहीं दिखा सकते है.


एक्ट्रेस ने आगे यह भी बताया कि, उन लोगों को इस बात का यकीन नहीं हुआ कि मैं एक इंडियन हूं और यहां इतनी गोरी लड़कियां भी होती है क्योंकि उनका नजरिया था कि अमेरिका, लंदन और वेस्टर्न कंट्रीज में ही इतनी गोरी लड़कियां होती है. उनका मानना था कि इंडियन लडकियां सिर्फ ब्राउन ही होती है. सौम्या ने कहा कि लोगों का मानना है कि सिर्फ फेयर स्किन लड़कियां ही सुंदर होती हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता, हर रंग सुंदर होता है.


ब्लैक ड्रेस में रानी चटर्जी ने दिखाया 'किलर लुक', तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे इन खूबसूरत अदाओं के दीवाने


एक्टर्स का आखिरी ख्वाहिश: कोई चाहता था गुपचुप हो अंतिम संस्कार तो किसी ने मेकअप में मांगी थी विदाई