साल 2020 की सबसे चर्चित वेबसीरीज में से एक ‘स्कैम 92’ लोगों द्वारा काफी पसंद की गई थी. यह सीरीज एक तरह से स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की बायोपिक थी. इस सीरीज में दिखाया गया था कि कैसे एक आम आदमी शेयर ट्रेडिंग का बेताज बादशाह बन जाता है. इस वेबसीरीज में दो किरदार सबसे अहम थे, पहले हर्षद मेहता बने प्रतीक गांधी और दूसरीं थीं जर्नलिस्ट सुचेता दलाल बनीं श्रेया धनवंतरी.इन दोनों ही स्टार्स की एक्टिंग इतनी लाजवाब है कि आप इनकी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे.

‘स्कैम 92’ की ऐसी ही एक क्लिप इस समय खूब वायरल हो रही है, जिसमें हर्षद मेहता बने प्रतीक गांधी और जर्नलिस्ट सुचेता दलाल बनीं श्रेया धनवंतरी के सीन्स को दिखाया गया है. वीडियो में दिखाई देता है कि सुचेता बनीं श्रेया, हर्षद (प्रतीक गांधी) के स्कैम को हर कीमत पर दुनिया के सामने लाना चाहती हैं.




वहीं, इस क्लिप में हर्षद मेहता भी गजब के कॉन्फिडेंस में हैं और सुचेता दलाल (श्रेया धनवंतरी) को अपने साथ मिलाने की हर संभव कोशिश करते दिखाई देते हैं. आपको बता दें कि रियल लाइफ में जर्नलिस्ट सुचेता दलाल ने हर्षद मेहता द्वारा किए गए स्टॉक मार्केट घोटाले का भंडाफोड़ किया था, यह घोटाला लगभग 4000 करोड़ रुपए के आस-पास का था.