बॉलीवुड के मशहूर विलेन अमरीश पुरी आज भले ही हमारे बीच मौजूद नहीं हैं लेकिन उनकी दमदार आवाज़ और बेहतरीन एक्टिंग आज भी उनके फैन्स के दिलों में जिंदा है. अमरीश पुरी ने एक से बढ़कर एक किरदार अपने 30 साल के फ़िल्मी करियर में जिए जिनमें से कुछ किरदार दर्शकों के दिलों में इस तरह बसे कि ये शायद ही कभी उनकी यादों से मिट सकेंगे. आज हम नज़र डालेंगे कुछ ऐसी ही किरदारों पर जिन्हें अमरीश पुरी ने अपनी अदायगी से अमर कर दिया. 




मोगैम्बो: 'मोगैम्बो खुश हुआ' फिल्म मिस्टर इंडिया के इस डायलॉग को सुनते ही सिनेमाहॉल में सन्नाटा छा जाता था. लोग मोगैम्बो के अंदाज़ में अमरीश पुरी को इतना पसंद करने लगे कि ये उनकी पहचान बना गया.




बाबा भैरवनाथ: 1986 में आई श्रीदेवी स्टारर फिल्म नगीना में नगीना ने बाबा भैरवनाथ का डरावना किरदार निभाकर सबको चौंका दिया. वह एक सपेरे के रोल में ऐसे जंचे कि हर कोई उनकी तारीफ ही करता रह गया. 




ठाकुर दुर्जन सिंह: 1995 में आई सुपरहिट फिल्म 'करण अर्जुन' में भी अमरीश पुरी विलेन दुर्जन सिंह के रोल में थे.इस सुपरहिट फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सितारे मुख्य भूमिका में थे लेकिन अमरीश पुरी तब भी इस किरदार में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे. 




अशरफ अली: 2001 में रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा में भी अशरफ अली की दमदार भूमिका निभाई थी. सनी देओल के साथ उनकी डायलॉग डिलिवरी की भी जमकर तारीफ हुई थी. 




बलराज चौहान: फिल्म नायक में अमरीश पुरी ने मुख्यमंत्री बलराज चौहान की भूमिका निभाई थी जिसकी काफी तारीफ हुई थी. उन्होंने इस किरदार में अपनी एक्टिंग से जान डाल दी थी.