बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग खत्म की है और अब वो इंडिया वापस आ गए हैं. इस बात की जानकारी अक्षय ने आज यानि शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के साथ पोज देते हुए नज़र आ रहे हैं. साथ ही उनके पीछे एक चार्टर्ड प्लेन भी नज़र आ रहा है.इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन लिखा, 'हमारी फिल्म का मिशन पूरा हो गया. यह एक लंबा मगर सक्सेसफुल शेड्यूल था. हम बहुत लक्की हैं कि महामारी के बीच हमने अपनी फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग पूरी की. अब हमारे घर वापस आने की बारी है'.
'बेलबॉटम' की शूटिंग खत्म कर इंडिया लौटे Akshay और Vaani, इस दिन होगी रिलीज
एबीपी न्यूज़ | 02 Oct 2020 11:31 PM (IST)