Bell Bottom Trailer Out Tomorrow: अगर आप अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैन हैं तो कल ये सुपरस्टार आपको एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. कल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम का ट्रेलर (Bell Bottom Trailer) रिलीज होने वाला है जिसका इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे. इस फिल्म को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह है जो जल्द ही रिलीज होने जा रही है लेकिन फिल्म से पहले कल इसकी छोटी मगर दमदार झलक दिखाई जाएगी. आइए बताते हैं कि मंगलवार को ट्रेलर कब रिलीज होगा और फिल्म बड़े पर्दे पर कब दस्तक देने वाली है?
कल इस वक्त रिलीज होगा बेल बॉटम का ट्रेलरअक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम का जब से ऐलान हुआ था तब से ही ये काफी चर्चा में है. लोग इस मूवी को लेकर काफी उत्साहित हैं और अब जल्द ही फिल्म रिलीज होने जा रही है. वहीं फिल्म की रिलीज से पहले कल शाम को बेल बॉटम का ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा. इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने खुद इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने बताया है कि मंगलवार शाम को ट्रेलर जारी किया जाएगा.
वहीं फिल्म की बात करें तो 19 अगस्त को फिल्म सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है. सिनेमाघर फिलहाल खुल चुके हैं. ऐसे में इस महीने कई फिल्म बड़े पर्दे पर ही रिलीज की जा रही है. उनमें से एक बेल बॉटम भी है.
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्मअक्षय कुमार की बेल बॉटम सच्ची घटना पर आधारित है. और खिलाड़ी अक्षय कुमार इसमें लीड रोल निभाने जा रहे हैं. अक्षय के अलावा फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी अहम रोल निभाती नजर आएंगीं. लारा दत्ता ने वेब सीरीज से पिछले साल ही वापसी की है और अब वो अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगीं.
ये भी पढ़ेंः Roohi के बाद एक बार फिर साथ दिखेंगे Janhvi Kapoor और Rajkummar Rao, क्रिकेटर्स के रोल में दोनों आएंगे नजर?