कपिल शर्मा(Kapil Sharma) अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’(The Kapil Sharma Show) की तैयारी कैसे करते हैं इसकी एक झलक पिछले दिनों देखने को मिली, जब खुद कपिल ने शो की मेकिंग का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में कपिल सेट्स के पीछे शो की तैयारियां करते नज़र आ रहे हैं. इस दौरान कपिल मस्ती मज़ाक करते नज़र आते हैं.
यही नहीं, अपनी ड्रेसिंग को लेकर भी कपिल थोड़ा सा नर्वस दिखाई देते हैं, ऐसे में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक उन्हें (कपिल को) कहते हैं कि आपकी ड्रेस अच्छी है पाजी. बहरहाल, इस बिहाइंड द सीन वीडियो में आपको नोरा एक रैप गाती हुई भी नज़र आएंगी, साथ ही जिस फनी अंदाज़ में कपिल सिंगर गुरु रंधावा को अपनी टीम से मिलवाते हैं उसे देख भी आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे.