अभिनेत्री टीना दत्ता, जिन्होंने लोकप्रिय टीवी शो 'उतरन' में इच्छा की भूमिका निभाई थी, इन दिनों गोवा में हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के होने से पहले टीना योगाभ्यास करने वहां गई थीं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह वहां फंस गईं. टीना दत्ता इन दिनों गोवा में क्वालिटी टाइम बिताते हुए बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

टीना दत्ता ब्लैक कलर की मोनोकिनी में अपनी खूबसूरती बिखेरती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस ऑउटफिट में एक से एक स्टाइलिश और शानदार पोज़ देते हुए तस्वीरें क्लिक कराईं हैं और इसके अलावा टीना के फैंस भी उनकी इस खूबसूरती भरे लुक को देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनका सोशल मीडिया हैंडल उनकी शानदार और ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा है.

इन सभी तस्वीरों को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि टीना दत्ता का पसंदीदा रंग काला है. वह आखिरी बार छोटे पर्दे के हॉरर धारावाहिक डायन में देखी गई थीं. टीना को टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के लिए संपर्क किया गया था, मगर वह शो का हिस्सा नहीं हो पाईं.

यहां पढ़ें

Chintu Ka Birthday Review: बम धमाकों के बीच बगदाद में फंसे बिहार के परिवार की उम्मीदों की कहानी है Zee5 की ये फिल्म

आज की पीढ़ी में किस बॉलीवुड अभिनेत्री की फैन हैं माधुरी दीक्षित, जानें