Hum Do Hamare Do Song Bansuri Out:  राजकुमार राव और कृति सेनन स्टारर फिल्म हम दो हमारे दो का पहला गाना बांसुरी रिलीज हो चुका है. कृति सेनन और राजुकमार राव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सॉन्ग शेयर कर रिलीज के बारे में जानकारी दी. बांसुरी एक डांस सॉन्ग है, जिसके लिरिक्स पंजाबी में है. इस गाने की बीट पर आप जमकर डांस फ्लोर पर डांस कर सकते हैं. वीडियो में राजकुमार राव और कृति सेनन अपने डांसिंग स्किल को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म हम दो हमारे दो का 29 अक्टूबर को डिज्नी हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा.


हम दो हमारे दो के मेकर्स ने आज यानी दशहरे के दिन फिल्म के पहले सॉन्ग बांसुरी को रिलीज किया है. सॉन्ग में राजकुमार राव और कृति सेनन डांस फ्लोर पर अपने डांसिंग स्किल से आग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है. सॉन्ग को असीस कौर ने गाया है, और गाने को शैली ने लिखा है. कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर सॉन्ग शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- बारात से लेकर क्लब तक, अब हर जगह बजेगी बांसुरी. कुछ समय पहले ही राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म हम दो हमारे दो का ट्रेलर रिलीज हुआ था.



फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिला था राजकुमार राव को कृति सेनन से प्यार हो जाता है. लेकिन कृति ऐसे लड़के से शादी करना चाहती हैं जिसकी एक प्यरी सी फैमली हो और एक डॉग हो. उसके बाद राजकुमार राव एक फेक फैमली की तलाश में निकल जाते हैं जिससे वो कृति का दिल जीत सकें. इस तलाश में राजकुमार राव की मुलाकात परेश रावल और रत्ना पाठक शाह से होती है. परेश रावल और रत्ना शाह पाठक की एक अलग ही लव स्टोरी होती है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. अब फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. 


ये भी पढ़ें..


Pooja Dadlani: आर्यन खान के लिए इस महिला का हुआ बुरा हाल, जानें शाहरुख खान के संग क्या है कनेक्शन


Farhan Akhtar के पेट डॉग Tyson से भी हुई गर्लफ्रेंड Shibani Dandekar को जलन, कमेंट कर मजाक में कहा 'तुम्हे मदद की जरूरत है