अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं, हालांकि इस दिग्गज अभिनेता को 1990 के दशक में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं और कारोबार भी अच्छा नहीं चल रहा था. बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान उसी वक्त को याद करते हुए बताया था कि जब उनके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था तो उन्होंने उस समय अपने पिता के साथ रहने के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी.



अमिताभ बच्चन की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब वो दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे. एक के बाद एक वो जो भी फिल्म करते वो फ्लॉप हो रही थीं. एबीसीएल नाम की कंपनी जो शुरू की थी वो भी नहीं चली, लिहाज़ा घर की आर्थिक हालत पूरी तरह चरमरा गई थी. दिन पर दिन मुसीबत बढ़ती जा रही थी. जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो अमिताभ बच्चन ने उस वक्त बड़ा फैसला किया. बिग बी यश चोपड़ा के पास काम मांगने गए थे. ये सब देखने के बाद यश चोपड़ा ने उन्हें निराश नहीं किया.



कुछ ही समय बिता होगा अमिताभ बच्चन को मोहब्बतें फिल्म ऑफर हुई. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के साथ कई स्टार शामिल थे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का रोल काफी अहम था. अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी थी. फिल्म रिलीज होने के बाद सिनेमाघरों में काफी सुपरहिट साबित हुई.