अगर हम बात करें पंजाबी सिंगर्स के बारे में तो सबसे पहले बादशाह और मीका सिंह का नाम ज़हन में आता है. इनके गाने हर महफिल की शान होती हैं. इनके गानों के वीडियो में सुंदर मॉडल्स, हाई फैशन आउटफिट्स और लग्जरी कारों को बार-बार देखा जाता है. वहीं इन सिंगर्स को सिर्फ म्यूज़िक वीडियोज में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी महंगी कारों का शौक है. तो चलिए आज की स्टोरी में हम आपको सबसे लोकप्रिय पंजाबी रैपर्स और बॉलीवुड सिंगर्स के बारे में बताते हैं जो सबसे महंगी कारें चलाते हैं.
Diljit Dosanjh- Porsche Panamera- दिलजीत दोसांझ एक ऐसे सिंगर हैं जिनके हर म्यूजिक वीडियो में एक फैंसी कार है. हालांकि, 2013 में, दिलजीत ने एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया था कि उन्होंने एक पोर्श पनामेरा खरीदी है. आज जिसकी कीमत 1.74 से 2.26 करोड़ के बीच की है. वैसे इसके अलावा दिलजीत लेम्बोर्गिंस, मस्टैंग के साथ भी स्पॉट किए जाते हैं.
Mika Singh- Range Rover autobiography limo- मीका सिंह के गैराज में एक रोल्स रॉयस के साथ-साथ रेंज रोवर भी है. बताया जाता है कि मीका रेंज रोवर खरीदने वाले पहले सेलिब्रिटी थे जिसकी कीमत 3.75 करोड़ रुपये थी.
Guru Randhawa-Lamborghini Gallardo- गुरु रंधावा के पास मर्सिडीज सी क्लास है जो उन्होंने सबसे पहले खरीदी थी. इसके अलावा उनके पास लेम्बोर्गिनी गैलार्डो है. जिसकी कीमत 3.6 करोड़ रुपये है.
Yo Yo Honey Singh- Porsche Cayenne- पंजाबी रैपर्स बॉलीवुड के हिप हॉप मैन यो यो हनी सिंह का नाम भी लिस्ट में शामिल है. सूत्रों के मुताबिक हनी सिंह के पास ऑडी आर 8 वी 10 प्लस, जगुआर एक्सजेएल सुपरचार्ज, ऑडी क्यू 7, रोल्स रॉयस फैंटम सीरीज़ II के साथ-साथ बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़ डीएडी से लेकर कई लग्जरी कारें हैं. हालांकि, उनकी जिस गाड़ी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है वो है पोर्श केयेन. इस गाड़ी की कीमत 1.19 करोड़ है.