Ayushmann Khurrana On Tahira Book : अपनी नई फिल्म 'अनेक' (Anek) को लेकर लाइम लाइट का हिस्सा बने रहने वाले अभिनेता 'आयुष्मान खुराना' ने हाल ही में अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) की किताब को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने पत्नी ताहिरा कश्यप की किताब 'द 7 साइन ऑफ बीइंग ए मदर' के बारे में खुलासा किया है. उस किताब में ताहिरा ने अपने और आयुष्मान की सैक्स लाइफ के बारें में लिखा है.


एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता आयुष्मान खुराना ने खुलासा किया कि, उन्होंने अपनी पत्नी की किताब नहीं पढ़ी है और कुछ डिटेल्स से अनजान हैं, क्योंकि वह एक बहुत ही निजी व्यक्ति हैं और ऐसी चीजों को अपने तक ही रखना पसंद करते हैं. अभिनेता ने मीडिया को बताया कि, एक पाठक के लिए किताब मनोरंजक के रूप में आ सकती है, लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर वह इसके बारे में बात करने या इसके पन्नों को देखने में अच्छा महसूस नही करते हैं, क्योंकि वह एक बहुत निजी व्यक्ति हैं.


'अंधाधुन' स्टार ने यह भी खुलासा किया कि, ताहिरा उनसे बहुत अलग हैं. जहां एक तरफ एक्टर काफी निजी हैं, वहीं ताहिरा ऐसी बिल्कुल नही हैं. ये कुछ लोगों के लिए एंटरटेनिंग हो सकता है, लेकिन मैं इसे नहीं पढ़ता. जब आयुष्मान से पूछा गया कि, क्या वह अपनी पत्नी द्वारा किताब में किए गए सार्वजनिक खुलासे के बारे में चिंतित हैं, तो इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि, 'वो जो चाहें वह कर सकती हैं उनको सब करने की छुट है.'






आपको बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा बचपन के दोस्त हैं, क्योंकि दोनों स्कूल के दिनों से साथ हैं. दोनों ने 2008 में शादी के बंधन में बंधे और उनके दो बच्चे हैं. वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुभव सिन्हा की नई फिल्म 'अनेक' के बाद, आयुष्मान अगली बार अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित 'एन एक्शन हीरो' में दिखाई देंगे.

Box Office Clash: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से बॉक्स ऑफिस पर होगी प्रभास की फिल्म 'सालार' की जबरदस्त भिड़ंत!