'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अवनीत कौर अब बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रे एंट्री करने जा रही हैं. अवनीत सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें इतने लोग फॉलो करते हैं जितने तो शायद कई एक्ट्रेसेज़ को भी नहीं करते होंगे. इंस्टा पर अवनीत को 30 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस के डांस वीडियो और हॉट फोटोज़ आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. 


अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक सिज़लिंग वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो दिलकश अदाएं दिखाती नज़र आ रही हैं. कभी अवनीत अपनी जुल्फें लहराती दिख रही हैं तो कभी अपनी हंसी से लोगों के दिल पर वार कर रही हैं. अवनीत का ये वीडियो देख लोग  उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं और जमकर प्यार लुटा रहे हैं.


वीडियो में अवनीत ने व्हाइट और ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहना है इसके साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का ट्राउज़र पहन रखा है. वीडियो की शुरुआत में एक्ट्रेस अपने बालों को लहराते हुए दिख रही हैं तो वहीं अगले ही पल खुलकर हंस रही हैं. 






अवनीत जल्द ही कंगना रनौत और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ 'टीकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) में दिखाई देंगी, जिसे लेकर उनकी काफी चर्चा भी हो रही है. इस फिल्म में अवनीत अपनी से दुगनी उम्र के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करेंगी, और ये बात लोगों को हज़म नहीं हो पा रही है. इस बारे में अब ख़ुद अवनीत ने बयान दिया है और बताया है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो 27 साल बड़े उम्र के हीरो संग रोमांस कर रही हैं.हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में अवनीत ने कहा, 'मैं एक मेल और फीमेल एक्टर के बीच उम्र के अंतर को एक समस्या के रूप में नहीं देखती. ऐसा पहले भी हुआ है, लेकिन अभिनेताओं के अभिनय की तारीफ की गई है. बल्कि ऐसी कई जोड़ियों हैं जिन्हें पॉजिटिव फीडबेक मिला है. कंगना (रानौत) मैम पहले ही कह चुकी हैं कि यह फिल्म की जरूरत थी और मैं उनसे सहमत हूं'.