Shehnaaz Gill Asim Riaz: हाल ही में मॉडल और बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के कंटेस्टेंट असीम रियाज़ (Asim Riaz) अपने एक ट्वीट के चलते खासी सुर्ख़ियों में आ गए. असल में असीम ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘मैने अभी कुछ डांसिंग क्लिप्स देखीं…सच में लोग कितनी जल्दी अपनों को खोने के गम से पार पा लेते हैं…क्या बात…क्या बात #Newworld’. अब हुआ ये कि एक्ट्रेस शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) के फैन्स समझ बैठे कि यह बात असीम ने एक्ट्रेस के लिए कही है.

Continues below advertisement

असल में ठीक इसी समय शहनाज़ के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें एक्ट्रेस को अपनी मैनेजर की इंगेजमेंट पार्टी में डांस करते देखा गया था. एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की डेथ के बाद शहनाज़ पूरी तरह से टूट गई थीं और उन्होंने घर से बाहर निकलना और फैन्स से बात करना तक छोड़ दिया था.

Continues below advertisement

ऐसे में यह ट्वीट पढ़कर, एक्ट्रेस के फैन्स को लगा कि असीम जानबूझकर शहनाज़ को निशाना बना रहे हैं. इसके बाद हुआ ये कि दिन भर ट्विटर पर ‘ShameonAsimRiaz’ ट्रेंड करता रहा. हालांकि, इस पूरे मसले पर अब असीम रियाज़ का स्पष्टीकरण आया है. असीम ने यह स्पष्ट किया है कि उनका वो ट्वीट शहनाज़ गिल के लिए नहीं था.

असीम कहते हैं कि, ‘जम्मू में रहने वाले मेरे एक दोस्त की हाल ही में डेथ हुई है इस बात को ज्यादा वक्त नहीं हुआ लेकिन फिर भी हमारे कुछ दोस्त इस समय गोवा में पार्टी मना रहे हैं, ये बात मैं उनके लिए लिख रहा था’ बहरहाल, आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला,असीम रियाज़ और शहनाज़ गिल, बिग बॉस का हिस्सा रह चुके थे. यहीं से शहनाज़ और सिद्धार्थ के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं.

Shehnaaz Gill Asim Riaz: शहनाज गिल को डांस करता देख असीम रियाज ने कर दिया ऐसा कमेंट, भड़के फैंस ने जमकर सुनाई खरी खोटी!

Asim Riaz and Himanshi Khurana Relation: ‘तुमने मुझे हजार बार धोखा दिया’ हिमांशी खुराना के टूटे दिल से निकली आह! सच्चाई जानकर हो जाएंगे हैरान