Aryan Khan-Suhana Khan Photo: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार है. वह जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज (The Archies) से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. सुहाना इन दिनों द आर्चीज की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) नजर आने वाले हैं. सुहाना को सपोर्ट करने के लिए उनके भाई आर्यन खान (Aryan Khan) फिल्म के सेट पर गए थे. जहां से दोनों भाई-बहन की तस्वीर वायरल हो रही हैं. आर्यन ने द आर्चीज का पोस्टर शेयर करके अपनी बहन को सपोर्ट भी किया था.
सुहाना और आर्यन की तस्वीर फैन पेज ने शेयर की थी. जिसमें दोनों अपने फैंस के साथ पोज करते हुए नजर आ रहे हैं. आर्यन और सुहाना ने अपनी छोटी फैन के साथ फोटो क्लिक करवाई.
फैंस ने किए कमेंटसुहाना और आर्यन के पोस्ट पर फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- सुहाना बहुत क्यूट है. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- वो कहां शूटिंग कर रहे हैं. वहीं एक फैन ने पूछा कि क्या आर्यन फिल्म में कैमियो करने जा रहे हैं. कमेंट सेक्शन में कई फैन इमोजी हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
द आर्चीज का टीजर हुआ रिलीजसुहाना खान और खुशी कपूर की फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. आर्यन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर द आर्चीज का टीजर शेयर किया था. उन्होने टीजर शेयर करते हुए लिखा था- बेस्ट ऑफ लक बेबी सिस्टर. टीजर बहुत शानदार लग रहा है और हर कोई अच्छा लग रहा है. तुम सब इसे किल कर दोगे.
द आर्चीज की बात करें तो ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. जोया ने सोशल मीडिया पर अपने इस प्रोजेक्ट की हाल ही में जानकारी दी थी. इस फिल्म में सुहाना, अगस्त्य और खुशी के अलावा वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और युवराज मेंडा भी नजर आने वाले हैं. फैंस को अब फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Sidharth Shukla's Last Song: रिलीज हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना 'जीना जरूरी है', विशाल कोटियन के साथ आए नजर