‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘लव सेक्स और धोखा’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी बांग्ला एक्ट्रेस आर्या बनर्जी शुक्रवार को अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं. वहीं आर्या बनर्जी की मौत के मामले में कोलकाता पुलिस ने किसी भी तरह की साजिश से इंकार कर दिया है. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि आर्या बनर्जी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ी मात्रा में शराब पीने का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि, ‘डॉक्टरों ने उनकी हत्या की किसी भी तरह की आशंका को खारिज कर दिया है.’


जांच रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई थी कि आर्या काफी समय से बीमार थी और उन्हे हार्ट रिलेटिड प्रॉबल्मस थीं. आर्या  35 साल की थी. चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ बाते बताते हैं.


एक्टर और मॉडल आर्या बनर्जी का रियल नेम देवदत्ता बनर्जी था


वह वह दिवंगत सितारवादक पं. निखिल बनर्जी की छोटी बेटी थीं.


दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में 2010 में बनी फिल्म लव सेक्स और धोखा में आर्या बनर्जी ने अभिनय किया था. यह फिल्म हिट रही थी.


2011 में आई फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में शकीला के कैरेक्टर में आर्या काफी फेमस हुई थीं. आर्या ने इस फिल्म में विद्या बालन के साथ स्क्रीन शेयर की थी.


बॉलीवुड फिल्मों के अलावा आर्या ने कई मॉडलिंग एसाइनमेंट भी किए हैं. वह 2014 में क्राइम टीवी शो में भी नजर आई थीं.


आर्या की मौत से सदमे में फ्रेंड्स


आर्या बनर्जी की मौत से उनके फैंस और उनके फ्रेंड्स काफी शॉक्ड हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिदिता बग ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखी थी कि, उनकी सीनियर आर्या कोलकाता की काफी फेमस मॉडल थीं . बिदिता ने आर्या को बेहद टैलेंटिड लड़की बताया था जो एक रॉक स्टार की तरह गाती और डांस करती रहती थीं. वह आगे लिखती हैं कि, आर्या ने अपनी फिल्मों में अपनी एक्टिग और डांसिंग से हर किसी को हैरान कर दिया था.’