साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर आर्य की पत्नी सायशा ने शुक्रवार को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. एक्टर और प्रोड्यूसर विशाल ने अपने फैंस और फॉलोवर्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने कपल को बधाई दी और अनके बेबी के पैदा होने की जानकारी दी.  

विशाल ने ट्विटर पर लिखा,"इस खबर को देते हुए खुशी हो रही है. चाचा बनने के लिए बहुत अच्छा लग रहा है, मेरे भाई जैमी और सायशा एक  बेबी गर्ल से ब्लेस्ड हुए हैं. मैं इस वक्त शूटिंग के बीच में बेकाबू भावनाओं में बह रहा हूं. हमेशा उनके अच्छे के लिए शुभकामनाएं दें, इंशाअल्लाह, जीबी डे न्यू बॉर्न, माय बेबी गर्ल सायशा और आर्य एक पिता के रूप में एक नई जिम्मेदारी लेने के लिए."

यहां देखिए विशाल का ट्वीट-

2019 में की शादी

कुछ ही समय में, साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्तों और उनके फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. आर्य और सायशा ने 10 मार्च, 2019 को हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस में शादी की थी. 

एनिमी में दिखेंगे पति-पत्नी

बात करें वर्कफ्रंट की तो, आर्य और सायशा एक्शन-थ्रिलर 'एनिमी' में एक साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म को आनंद शंकर ने डायरेक्ट किया है.  'एनिमी' में  मिरनालिनी रवि, ममता मोहनदास और प्रकाश राज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

सरपट्टा परंबराई में दिखे आर्य

आर्य की 'सरपट्टा परंबराई' का प्रीमियर इस हफ्ते की शुरुआत में अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ. ये फिल्म मुक्केबाज खानदानों - सरपट्टा परंबराई और इडियप्पा परंबराई के बीच लड़ाई पर आधारित है. फिल्म में आर्य, संचना नटराजन, शबीर कल्लाराकल, जॉन कोकेन, कलैयारासन, दशहरा विजयन, अनुपमा कुमार और संतोष प्रताप सहित अन्य प्रमुख भूमिका में हैं.

ये भी पढ़ें-

Sawan Song: बॉलीवुड के इन गानों के साथ रोमांटिक अंदाज में कीजिए सावन का स्वागत, खो जाएंगे मस्ती में

Pornography Case: शिल्पा शेट्टी ने हॉटशॉट से किसी भी तरह जुड़े होने से किया इंकार, बहनोई पर उठाई उंगली