Arun Govil: मशहूर निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर का टीवी शो 'रामायण' (Ramayan) साल 1987 में छोटे पर्दे पर देखा जाने वाला सुपरहिट सीरियल रहा है. आज भी लोगों में इस शो के लिए प्यार कम नहीं हुआ है. वहीं, इस सीरियल में 'राम' का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) दर्शकों के बीच इतने पॉपुलर हुए कि लोग उन्हें रीयल में 'भगवान राम' की तरह ही देखने लगे थे. हालांकि, एक तरफ जहां उन्हें 'राम' का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान मिली तो वहीं दूसरी तरफ अरुण को इसके बाद फिल्मों में काम मिलना ही बंद हो गया था. इस बात का खुलासा खुद अरुण (Arun Govil) ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.  






एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा, 'हिंदी फिल्मों में बतौर हीरो मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन रामायण में काम करने के बाद, जब मैंने बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करनी चाही, तो निर्माता मुझसे कहते थे कि मेरी छवि राम के रूप में बहुत मजबूत बन चुकी है. हम आपको किसी और रोल के लिए कास्ट नहीं कर पाएंगे और न ही आपको सपोर्टिंग रोल दे सकते हैं'. 









अरुण ने आगे कहा, 'मेरे करियर का ये सबसे बड़ा माइनस पॉइंट था. मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैं अब कभी भी शोबिज का हिस्सा नहीं बन पाउंगा जैसा मैं चाहता था. मैं उस वक्त कुछ टीवी शोज में काम करता था अगर मुझसे कुछ गलती हो जाती तो लोग टोकते हुए कहते, अर्रे!, रामजी क्या कर रहे हैं आप. उस वक्त मैं काफी निराश था. ये मेरे करियर पर एक सवालिया निशान था. जहां मुझे एक शो ने दर्शकों का बहुत प्यार दिलवाया तो वहीं, दूसरी तरफ इसी की वजह से मेरा करियर ही थम गया था'. 


यह भी पढ़ेंः


'खतरों के खिलाड़ी' के बाद श्वेता तिवारी की चमकी किस्मत, रोहित शेट्टी के प्रोजेक्ट में मिला काम


लता मंगेशकर के निधन के बाद उनके अकाउंट से शेयर किया गया ये खास पोस्ट, वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस