अर्शी खान, जो इससे पहले बिग बॉस सीजन 11 में नजर आई थीं, उन्होंने सीजन 14 में एक चैलेंजर के रूप में भी भाग लिया था. बिग बॉस 14 में उनका सफर भले ही कम हो लेकिन उन्होंने अपने फैन्स को निराश नहीं किया था. घर में मिले टास्क के दौरान वो दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आईं थीं. अब अर्शी ने मुंबई में अपने सपनों का घर खरीदा और सलमान खान और बिग बॉस को धन्यवाद दिया.

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि, ‘मेरा हमेशा से एक सपना था कि मेरा सपनों के शहर में अपना घर हो और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ये सच हो गया है. मैं पिछले कुछ दिनों पहले तक एक किराए के घर पर रह रही थी. लेकिन अब मेरा अपना घर है और मुझे अपने आप पर गर्व है. मुझे लगता है कि मैं पहली हूं जो चंद्रमा पर एक घर की मालिक हूं. मैं ईश्वर का आशीर्वाद और आभारी हूं जो हमेशा मेरे साथ खड़े हैं. फिर मेरे माता-पिता जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और हां, सलमान खान सर और बिग बॉस को विशेष धन्यवाद करती हूं.’

आपको बता दें, अर्शी खान ने सोमवार को अपने नए घर का ग्रह प्रेवश किया और शिफ्ट हुई. उन्होंने अपने नए घर की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर की थी. अर्शी खान सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं. अर्शी खान ने 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में सलमान खान से खूब डांट खाई लेकिन उन्हें दर्शकों का प्यार भी मिला था.