शनिवार को बच्चन पांडे फिल्म से जुड़ी कई जानकारियां मेकर्स ने रिवील कर दी है. इसकी स्टार कास्ट से लेकर इसकी कहानी तक के बारे में काफी कुछ जानने को मिला है जो अब से पहले कभी नहीं बताया गया है. वहीं ताज़ा ख़बर ये है कि इस फिल्म में अब अरशद वारसी भी नज़र आएंगे.  कॉमिक रोल में होंगे अरशद 
मुन्ना भाई एमबीबीएस, गोलमाल सीरीज़, धमाल सीरीज़, पागलपंती जैसी बेहतरीन फिल्मों में अरशद पहले ही अपनी कॉमिक टाइमिंग का जलवा दिखा चुके हैं और अब वो इस फिल्म में भी कॉमेडी का जादू दिखाएंगे. मेकर्स ऐसे ही किसी चेहरे की तलाश कर रहे थे जो कॉमेडी में अक्षय कुमार के लेवल का हो और काफी समय से जारी तलाश अब अरशद वारसी पर जाकर खत्म हुई है.  पहली बार साथ काम करेंगे अरशद और अक्षय खास बात ये है कि दोनों ही स्टार यानि अक्षय कुमार और अरशद वारसी सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं लेकिन कभी ऐसा मौका नहीं आया जब दोनों ने साथ काम किया हो. ये पहला मौका होगा जब अक्षय और अरशद दोनों साथ में कोई फिल्म करेंगे.  बच्चन पांडे में हटके है अक्षय का लुक और किरदार इस फिल्म में अक्षय कुमार का लुक काफी पहले ही रिवील कर दिया था जिसमें वो काफी अलग और डेंजरस लुक में नज़र आ रहे थे. वहीं अब कहानी को लेकर भी कुछ खुलासा किया गया है. कहा जा रहा है कि बच्चन पांडे में अक्षय एक गैंगस्टर के किरदार में होंगे. लेकिन ये गैंगस्टर एक्टर बनना चाहता है. वहीं अक्षय के अपोज़िट कृति सेनन को कास्ट किया गया है जो पेश से तो पत्रकार हैं लेकिन डायरेक्टर बनने की चाह रखती हैं. इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं. ये हैं अक्षय की आने वाली फिल्में 9 नवंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अक्षय कुमार की लक्ष्मी रिलीज़ हो चुकी हैं और अभी भी उनकी कई फिल्में लाइन में हैं. उनके आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो बच्चन पांडे, पृथ्वीराज और सूर्यवंशी में नज़र आएंगे. लॉकडाऊन से ठीक पहले सूर्यवंशी का ट्रेलर भी जारी हुआ था. जो लोगों को काफी पसंद आया. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.