Katrina Kaif Birthday: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का आज बर्थडे है. 16 जुलाई 1983 को जन्मीं कैटरीना आज पूरे 38 साल की हो चुकी हैं. आपको बता दें कि बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस को उनके फैन्स तो शुभकामनाएं दे ही रहे हैं, साथ ही इंडस्ट्री के स्टार्स भी पीछे नहीं हैं. कैटरीना के बर्थडे के मौके पर एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने बेहद यूनीक स्टाइल में एक्ट्रेस को बधाई दी है. अर्जुन ने एक वीडियो पोस्ट के माध्यम से एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया है जिसे देख कैट और अर्जुन दोनों के फैन्स के साथ आप भी हंसे बिना नहीं रह सकेंगे.
अर्जुन ने इन्स्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है वो असल में एक एडिटेड वीडियो है. इस वीडियो में कैटरीना कैफ अपने ब्यूटी ब्रांड को प्रमोट करती नज़र आ रहीं हैं, इसी दौरान कैट के अगल-बगल एक्टर अर्जुन कपूर नज़र आते हैं जो फंकी से सनग्लासेस में फनी पोज़ देते दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के साथ अर्जुन कपूर ने कैप्शन में कैटरीना को एक ऑफर भी दे डाला है. अर्जुन ने इस पोस्ट में लिखा है, ‘@Kaitrinakaif आज अच्छा दिन है, सबको ये बताने के लिए कि तुम्हारी ब्रांड @kaybykatrina का नया चेहरा कौन है ? साथ ही हैप्पी बर्थडे’.
ये भी पढ़ें:
60 करोड़ के खूबसूरत घर में पूरी शानोशौकत से रहते हैं बाहुबली Prabhas, देखिए अंदर की तस्वीरें