Arjun Kapoor Fat to Fit: एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) द्वारा हाल ही में किया गया एक पोस्ट सोशल मीडिया पर ख़ासा वायरल हो रहा है. एक्टर ने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी और एक अभी की तस्वीर शेयर की है. पुरानी तस्वीर में अर्जुन जहां फैट नज़र आ रहे हैं, वहीं अभी वाली तस्वीर में एक्टर को काफी फिट देखा जा सकता है.

 

इस तस्वीर के साथ एक्टर ने अपनी दिवंगत मां, मोना शौरी (Mona Shourie) को याद करते हुए लिखा है कि, ‘पहले मैं बहुत मोटा, बहुत परेशान था….नहीं नहीं ये वैसी वाली पोस्ट नहीं है. बस मैं ये बताना चाहता हूं कि मैं अपनी लाइफ के हर पड़ाव से प्यार करता हूंअर्जुन आगे लिखते हैं, ‘मैं जैसा पहले था वैसा ही आज भी हूं मैं हर एक पल को जीता हूं, मैं सब लोगों की तरह वर्क इन प्रोगेस हूं’. एक्टर इस पोस्ट में आगे यह भी बताते हैं कि उनकी मां के कहे शब्द आज भी उनकी प्रेरणा हैं, अर्जुन की मां ने उनसे कहा था, ‘लाइफ की हर स्टेज एक यात्रा की तरह है और तुम बस इसमें बहते जाते हो, कुछ नया सीखते जाते हो.’ अर्जुन कहते हैं कि,  ‘मैं मां की कही बातों का मतलब अब बहुत अच्छे से समझने लगा हूं और मुझे ख़ुशी है कि मैं हर दिन खुद को बेहतर बनाने की ओर प्रयासरत हूं’.

 आपको बता दें कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने अपने मोटापे को लेकर भी काफी कुछ शेयर किया था. अर्जुन कपूर एक समय मोटापे से पीड़ित थे और बेहद लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने खुद को फैट से फिट किया है. अर्जुन ने कहा था कि, ‘ज़्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं है लेकिन मैं एक लंबे समय तक ओबेसिटी (मोटापे) से लड़ा था, मैं सिर्फ एक मोटा बच्चा ही नहीं था बल्कि मैं हेल्थ इश्यू का भी सामना कर रहा था’.

ये भी पढ़ें: 

Raj Kundra Arrested: इस गंदे धंधे की वजह से गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, जानिए कैसे खुली पोल

Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra: शादी से पहले शिल्पा शेट्टी को महंगे गिफ्ट देते थे राज कुंद्रा, एक्ट्रेस पर लग चुका है होम ब्रेकर का टैग, जानिए लव स्टोरी