द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के सेट पर ऑन स्क्रीन ही नहीं बल्कि ऑफ स्क्रीन भी मस्ती होती रहती है. और इन मस्ती की वीडियो क्लिप शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरण सिंह(Archana Puran Singh) अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करती रहती हैं. वहीं अब इन्होंने एक और वीडियो शेयर की है जिसमें भारती सिंह मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. 


वीडियो में नज़र आ रही हैं भारती


अर्चना पूरण सिंह ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें भारती सिंह नज़र आ रही हैं, और इसे शूट कर रही हैं अर्चना पूरण सिंह. जिसमें अर्चना पूछती हुई सुनाई दे रही हैं कि किसने दिया तुझे ये संतरा? इसके जवाब में भारती कहती हैं कि ‘चोरी किया है चोरी’. यहां कुछ मांगने से नहीं मिलता. मैंने उधर से चोरी किया है. भारती ने बताया कि उन्होंने अपना दुपट्टा फलों की टोकरी पर लहराया और नीचे से ये संतरा उड़ा लिया.


अर्चना पर फोड़ा ठीकरा


वहीं सबसे मज़ेदार बात ये रही कि भारती सिंह ने अर्चना पर ही चोरी का सारा ठीकरा फोड़ दिया. उन्होंने कहा - ‘आप मुझसे ऐसे काम मत करवाया करो यार’. अर्चना चौंक कर कहती हैं - हां, मैंने कब करवाया? तब भारती ने बड़ा ही मज़ेदार जवाब दिया, उन्होंने कहा कि  कल पाइनएप्पल लेकर आना.






अर्चना ने भारती को कहा ‘मज़ाकिया औरत’


वहीं इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अर्चना पूरण सिंह ने मज़ेदार कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा - "मजाकिया औरत. पंच-रानी. वन एंड ओनली भारती सिंह के साथ द कपिल शर्मा शो के बिहाइंड द सीन्स.” इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने के बाद ये वीडियो काफी पसंद की जा रही है और इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है.


बीते हफ्ते शो में पहुंचे सुरेश रैना


हर हफ्ते शो में नए मेहमान पहुंच रहे हैं. बीते हफ्ते द कपिल शर्मा शो में सुरेश रैना और उनकी पत्नी प्रियंका नज़र आई थी. जिन्होंने शो के सेट पर खूब मस्ती की और धमाल मचाया.