द कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show) में अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) बतौर जज नज़र आती हैं. एक्ट्रेस अपनी हंसी के ठहाकों के ल‍िए खूब जानी भी जाती हैं. आपको बता दें, इस शो का प्रोडक्‍शन सलमान खान (Salman Khan) संभालते है साथ ही इस शो को प्रोड्यूस में करते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं द कपिल शर्मा के सो में अर्चना पूरण स‍िंह के लिए कोई मेकअप आर्ट‍िस्‍ट और हेयर स्‍टाइल‍िस्‍ट असाइन नहीं किया गया है. इस बात की पुष्टि अर्चना पूरण सिंह ने खुद ही है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है जिसमें एक्ट्रेस इन सब बातों को करती दिखाई दे रही हैं.

हाल ही में अर्चना पूरण सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो कपिल शर्मा के सेट से शेयर किया गया है जिसमें अर्चना पूरण सिंह ब‍िंदू से बात करेत हुए कहती हैं कि, ‘अर्चना पूरण आज आपने कोई अच्छा सा हेयर स्टाइल क्यों नहीं बनाया क्यों सब सीधा-सादा रखा है अपना स्‍टाइल. जिसपर अर्चना पूरण सिंह कहती हैं कि, ब‍िंदू जी, मैं खुद अपना मेकअप करती हूं, बाल भी अपने आप बनाती हूं, मेरा कोई स्‍टाफ नहीं. आपने देखा मैं अभी चाय भी अपने आप ही ला रही थी.’

अर्चना पूरण आगे कहती हैं कि, ‘ये सब मैं इस लिए करती हूं क्योंकि कोरोना की वजह से कोई मेरे पास न सके. मैं अपनी गाड़ी भी खुद ही ड्राइव कर के लाती हूं. ब‍िंदू उन्‍हें छेड़ते हुए कहती हैं, ओह अच्‍छा, आत्‍मनिर्भर.' जिसके बाद दोनों खूब हंसती हुई नज़र आती हैं. आपको बता दें, इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो पर एक्टर गुलशन ग्रोवर और बिंदू नज़र आएंगे.