देशभर में कोरोना वायरस महामारी दोबारा फैल रही है. इसका सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हो रहा है. मुंबई में रहने आम आदमी से लेकर टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स इससे सावधानी रख रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.

इस बीच एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान ने एक फनी मीम शेयर किया है. और इस मीम के जरिए कोरोना वैक्सीन की ट्रायल पर तंज कसा है. इस मीम में दो सफेद चूहे हैं. दोनों का मुंह एक-दूसरे के तरफ है. एक चूहे के ऊपर लिखा है,"क्या तुमने अभी तक वैक्सीन नहीं ली?" वहीं, दूसरे चूहे के नीचे लिखा,"नहीं, वो अभी तक ह्यूमन पर टेस्ट कर रहे हैं."

अरबाज खान ने इस मीम को इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है,"वैक्सीन रेट रेस." अरबाज के इस मीम पर उनके फैंस स्माइली कमेंट कर रहे हैं. इस मीम के लिए कई फैंस उन्हें सैल्यूट भी कर रहे हैं. बता दें कि देश भर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है. दो दिन पहले सरकार ने 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीन देने की पहल की है.

यहां देखिए अरबाज खान का मीम-

कई सेलेब्स हुए कोरोना से संक्रमित

इससे पहले सिर्फ 60 साल से ऊपर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लग रही थी. हर गुजरते वक्त के साथ महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वायरस की चपेट में अभी तक कई सेलेब्स आ चुके हैं. हाल ही में संजय लीला भंसाली, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और आमिर खान ने भी कोरोना की पुष्टी की थी.

अक्षय कुमार को भी हुआ कोरोना

कुछ घंटे पहले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी की वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. आज सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें उन्हें पॉजिटिव बताया गया है. अक्षय घर में ही क्वारंटीन हैं और डॉक्टर्स के संपर्क में हैं.

ये भी पढ़ें-

Video: शादीशुदा आदमी के प्यार में पागल होने के सवाल पर फिसली रेखा की जुबान, कह दी ये बात

Kishwar Merchant ने फैंस के साथ प्रेगनेंसी से जुड़ा एक्सपीरिएंस किया शेयर, कहा- 9 महीने तक सर्वाइव करना नहीं होता है आसान