Virat Anushka Praises 83: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 1983 विश्व कप ड्रामा '83' की जमकर तारीफ की है. कोहली ने ट्वीट किया, "भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित पल को इससे बेहतर तरीके से नहीं दिखाया जा सकता है. एक काल्पनिक रूप से बनाई गई फिल्म जो आपको 1983 में विश्व कप (World Cup 1983) की घटनाओं और भावनाओं में डुबो देती है. फिल्म में कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है."


साल 1983 की विश्व कप जीत यकीनन देश के इतिहास में सबसे महान क्रिकेट का पल बना हुआ है. कपिल देव (Kapil Dev) की अगुआई वाली भारतीय टीम को गंभीर दावेदारों में से एक भी नहीं माना जाता था.




 
अनुष्का (Anushka Sharma) ने भी फिल्म के लिए शानदार प्रतिक्रिया दी और रणवीर सिंह के शानदार प्रदर्शन पर बात की. उन्होंने कहा, "भारत के खेल इतिहास में एक जादुई पल है '83'. इसे पूरी टीम ने खूबसूरती से जीवंत किया गया. नई पीढ़ी के लिए इस फिल्म से काफी कुछ चीजों के बारे में जानकारी मिलेगी?"




उन्होंने आगे कहा, "आप फिल्म में उत्कृष्ट हैं. सभी फ्रेम में आपने शानदार प्रतिभा दिखाई है. सभी प्रदर्शनों को समान रूप से पसंद किया गया! शानदार टीम 83."