Anushka Sharma Chakda Xpress: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) एक्टिंग की दुनिया में लंबे समय के बाद वापसी करने जा रही हैं. वह फिल्म चकदा एक्सप्रेस (Chakda Xpress) से कमबैक कर रही हैं. जिसकी जोर-शोर से अनुष्का तैयारी कर रही हैं. चकदा एक्सप्रेस भारतीय क्रिकेटर झुलन गोस्वामी की बायोपिक है. अनुष्का क्रिकेटर के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस किरदार के लिए वह बहुत मेहनत कर रही हैं. वह सोशल मीडिया पर तैयारियों की फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है.

अनुष्का ने चकदा एक्सप्रेस की तैयारियां फरवरी कर दी थी और अब मुंबई में शूटिंग शुरू कर दी है. अनुष्का ने मिड डे से बातचीत में कहा है कि इस तरह के स्केल की फिल्म के लिए हर डिपार्टमेंट में तैयारियों की जरुरत है.

अगले महीने यूके होंगी रवानामुंबई में फिल्म का शूट पूरा करने के बाद अनुष्का और क्रू अगले महीने यूके रवाना होने वाला है. अनुष्का ने इस बारे में कहा-  ये सच्चाई है कि महिलाओं को अपनी जगह बनाने के लिए इस दुनिया में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. झूलन गोस्वामी का जीवन इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने अपनी नियति खुद गढ़ी, और हर इंच सुर्खियों और पहचान के लिए संघर्ष किया। मुझे उम्मीद है कि मैं स्क्रिप्ट के साथ न्याय कर पाऊंगा.

अनुष्का ने आगे कहा- ऐसा महसूस हो रहा है कि ये दोबारा मेरी पहली फिल्म है.  दुर्भाग्यवश महामारी की वजह से फिल्मों में वापसी से मैं दूर रही. बता दें अनुष्का की फिल्म चकदा एक्सप्रेस नेटफ्लिक्स पर अगले साल रिलीज होगी. इस फिल्म को प्रोसित रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Taarak Mehta शो में एक बार फिर Sunderlal लगाएगा Jethalal को घाटा, बताएगा नया स्कीम

Sidharth Malhotra Kiara: सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अफेयर की खबरों के बीच नीतू कपूर ने की कियारा की तारीफ, कही ये बात!