बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति विराट कोहली के साथ साउथेम्प्टन में हैं. उनके साथ उनकी बेटी वामिका भी मौजूद हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड से कुछ तस्वीरें और वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में वर्कआउट की तस्वीर भी शेयर की. अनुष्का ने अपने फैंस के साथ वर्कआउट रूटीन के दौरान खींची अपनी एक सेल्फी शेयर की है. फैंस को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. 


अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "स्टीलिंग वर्कआउट." उन्होंने इस तस्वीर को फ्लेक्स्ड बाइसेप्स, मदर-बेबी और बटरफ्लाई इमोजी के साथ शेयर किया है.



इस तस्वीर में अनुष्का ब्लैक कलर के एथलेजर सेट में नजर आ रही हैं. उनके बाल पीछे से बंधे हुए थे. उन्होंने अपने जिम लुक को गोल्डन हूप इयररिंग्स से कंप्लीट किया था. अनुष्का ने एक फेस मास्क भी पहना हुआ था. कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए अनुष्का ने फेस मास्क का भी इस्तेमाल किया है.


उनके फैंस इस तस्वीर को जमकर शेयर कर रहे हैं. अनुष्का लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. ऐसे में वह फिटनेस का खास ख्याल रख रही हैं. वह मां बनने के बाद अपनी जिम्मेदारियां भी बखूबी निभा रही हैं.


अनुष्का को योग करना पसंद 


अनुष्का अपने शानदार फिगर से अभी भी लोगों को कायल कर देती हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है. खुद को फिट रखने के लिए अनुष्का हैवी एक्सरसाइज, योग और डाइटिंग भी करती हैं. अनुष्का शर्मा को योग करना बहुत पसंद है. खुद को एनर्जेटिक और फिट रखने के लिए अनुष्का नियमित रूप से योग करती हैं. योग उन्हें पूरे दिन काम करने की एनर्जी देता है.


ये भी पढ़ेंः-


फैमिली लाइफ से परेशान थी Sunil Dutt की हीरोइन, बेहद दर्दनाक थी अंतिम समय की कहानी


70-80 के दौर की इस पॉपुलर एक्ट्रेस की बेटी ने उनकी आंखों के सामने तोड़ दिया था दम, आज तक नहीं भुला पाई हैं वो सदमा!