Anushka Sharma Instagram Video: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हाल ही में मालदीव से छुट्टियां बिताकर लौटी हैं. एक्ट्रेस में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही इन तस्वीरों में अनुष्का को अपने बेटी वामिका (Vamika) के साथ देखा जा सकता है. तस्वीरों में अनुष्का साइकिल चलाती दिख रही हैं, वहीं इस दौरान अनुष्का के साथ उनकी बेटी वामिका भी बैठी नजर आती हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों पर अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं. वहीं, अनुष्का द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों को अब तक 12 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं. अनुष्का द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर रियेक्ट करते हुए उनके एक फैन ने लिखा है कि, ‘वाह क्या शानदार तस्वीर है, क्या शानदार नज़ारे हैं’.
आपको बता दें कि वेकेशन खत्म होने के बाद अनुष्का, विराट कोहली (Virat Kohli) और वामिका जब मुंबई वापस लौटे तो कुछ मीडिया द्वारा एयरपोर्ट पर ली गई वामिका की तस्वीर को भी पब्लिश किया गया, जिसपर अनुष्का शर्मा ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी.