Anushka Sharma Share Thankful note to Paparazzi: 11 जनवरी को अनुष्का शर्मा (Anushkka Sharma) ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. जन्म के कुछ दिनों के बाद अनुष्का ने लाडली के नाम का खुलासा तो कर दिया लेकिन बेटी का चेहरा अब तक दुनिया को नहीं दिखाया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुद मीडिया से ये अपील की थी कि वो और अनुष्का दोनों ही चाहते हैं कि बड़ी होने के बाद वामिका खुद तय करेगी कि उन्हें सोशल मीडिया पर आना है या नहीं, तब तक वो उनकी कोई तस्वीर पोस्ट नहीं करेंगे ताकि वामिका कोहली (Vamika Kohli) कैमरों से दूर अपना बचपन इन्जॉय कर सके.


वामिका (Vamika) अब 11 महीनों की हो चुकी है और अब तक उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. लिहाजा मीडिया के इस सपोर्ट के लिए अब अनुष्का ने थैंक्स नोट शेयर कर पैपराजी की तारीफ की है. 


अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी (Anushka Sharma Instagram Story) पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा – ‘हम भारतीय पैपराजी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं खासतौर से मीडिया का जिन्होंने वामिका की कोई तस्वीर या वीडियो पब्लिश नहीं की. हम अपने बच्चे की निजता चाहते हैं ताकि उसे कैमरों और सोशल मीडिया से दूर खुलकर जिंदगी जीने का मौका मिले. जब वो बड़ी होगी तब हम उसे नहीं रोकेंगे. खास धन्यवाद फैंस क्लब को भी जिन्होंने बहुत ही उदारता और परिपक्वता दिखाई.’ 




आपको बता दें कि एक लाइव सेशन में एक फैन ने विराट कोहली (Virat Kohli) से वामिका (Vamika) की तस्वीर को लेकर सवाल किया था जिसका जवाब विराट ने बेहद ही खूबसूरती से देते हुए बताया था कि अभी हम वामिका की तस्वीर शेयर नहीं करेंगे. अनुष्का और विराट (Anushka and Virat) दोनों ने मिलकर ये फैसला लिया था. साथ ही विराट ने भी ये भी जानकारी दी थी कि बड़ी होने के बाद वामिका (Vamika) खुद तक करेगी कि उन्हें सोशल मीडिया पर रहना है या नहीं. हालांकि अनुष्का लाडली की झलकियां तो दिखाते रहते हैं लेकिन आज तक वामिका का चेहरा मीडिया में कभी नजर नहीं आया है.   


Bajirao Mastani Song: 20 हजार शीशों में और भी निखर आई थी मस्तानी की खूबसूरती, कुछ ऐसे फिल्माया गया फिल्म का सबसे मुश्किल गाना