Anusha Dandekar in Bigg Boss 15: टीवी पर्सनालिटी और वीजे अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) सुर्ख़ियों में हैं. असल में पिछले काफी दिनों से ऐसी ख़बरें आ रहीं थीं कि अनुषा भी जल्द बिग बॉस के 15वें सीजन का हिस्सा बन सकती हैं जहां उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra) बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रहे हैं. इन्हीं सब अफवाहों के बीच अनुषा दांडेकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके बेहद फनी सा जवाब दिया है. इन्स्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में अनुषा ने फ़िल्टर का इस्तेमाल किया है. वीडियो में अनुषा को बाथरोब पहने देखा जा सकता है और इस दौरान वो अपने बालों को ठीक करती नज़र आती हैं. वहीं, इस वीडियो के बैकग्राउंड में Lizzo's Rumors सॉन्ग प्ले हो रहा है. 

 अनुषा दांडेकर ने इस वीडियो पोस्ट के साथ व्यंग भरे लहजे में एक कैप्शन लिखा है जो कुछ इस प्रकार है, ‘सभी अफवाहें सच हैं, मैं घर में एंटर करने वाली हूं. वो मुझे काफी पैसे देने वाले हैं, हालांकि, शुरुआत में पैसे कम थे लेकिन बाद में मैने बड़ी डील साइन की है क्योंकि मैं हूं हीं इतनी एंटरटेनिंग’. अनुष्का आगे लिखती हैं कि, ‘मैं बिलेनियर बन चुकी हूं, आपसे अगले 5 मिनट में मिलने वाली हूं, अरे हां मुझे घर से अपनी स्किन कंपनी @brownskinbeautyofficial चलाना भी अलाउड है, साथ ही यहां मैं अपने पप्स को भी ला सकती हूं’. ज़ाहिर सी बात है अनुष्का उन सभी अफवाहों पर व्यंग कर रहीं थीं जिसमें कहा गया था कि वो बिग बॉस में जल्द नज़र आने वाली हैं. 

 इससे पहले अपनी एक इन्स्टाग्राम पोस्ट में अनुषा ने लिखा था कि वो बिग बॉस 15 का हिस्सा कतई नहीं बनने वाली हैं और उन्होंने लोगों से भी इस प्रकार की किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की थी.

Bigg Boss 15: Karan Kundrra को आई एक्स गर्लफ्रेंड Anusha Dandekar की याद, कहा "Shamita Shetty और वो दोनों एक जैसी हैं'

Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर से बेघर होते ही Donal Bist ने टॉप 3 कंटेस्टेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताए ये तीन नाम