Anurag Kashyap Health Updates: 48 साल के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप को हाल ही में सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. ऐसे में उन्होंने जब अपना चेक-अप कराया उन्हें पता चला कि उनके हार्ट में ब्लॉकेज हैं. ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें एंजियोप्लास्टी कराने की सलाह दी जिसके बाद मुम्बई के एक अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई. 

अनुराग कश्यप की प्रवक्ता ने अनुराग कश्यप की एंजियोप्लास्टी की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि सर्जरी के बाद अब अनुराग कश्यप की तबीयत में काफी सुधार है और इस वक्त आराम फरमा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि अनुराग कश्यप मार्च महीने‌ में अपनी अगली फिल्म 'दोबारा' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. खबर है कि एंजियोप्लास्टी से पहले वो घर से ही फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम कर रहे थे मगर डॉक्टरों ने‌ उन्हें फिर से काम पर लौटने से पहले कम से कम एक हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है.

हाल ही में अनुराग कश्यप उस वक्त फिर से चर्चा में आए थे जब उनके घर पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा था. इस छापेमारी के दौरान अनुराग कश्यप पुणे में तापसी पन्नू के साथ 'दोबारा' की शूटिंग में व्यस्त थे. अनुराग के साथ-साथ तापसी पन्नू के घर पर भी छापेमारी की गई थी. ऐसे में अधिकारियों ने दो दिनों तक अनुराग और तापसी से पुणे के एक पांच सितारा होटल में इस सिलसिले में पूछताछ की थी.

यह भी पढ़ें-

बॉलीवुड एक्टर्स जिन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही रचा ली दूसरी शादी, कोई रह रहा है दोनों पत्नियों के साथ, तो किसी की है ऐसी हालत

Virat Kohli की एक्स गर्लफ्रेंड इज़ाबेल की तस्वीरें वायरल, कभी दोनों दीवानों की तरह चाहते थे एक दूसरे को